नोखा । मेयारी गांव में आपसी बिवाद में मारपीट में चार लोग घायल हो गए ।बताया जा रहा है कि मेयारी पूरब टोला में रमेश राम एवम उमाशंकर राम के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गई । जिसमें रमेश राम तथा उमाशंकर राम ,कौशल्या देवी, सोनू कुमार घायल हो गए । सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल सासाराम में कराया जा रहा है।
