रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज (रोहतास) । काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार आरोपी गिरफ्तार । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये हैं । जिनका प्राथमिक उपचार पीएचसी गोडारी में कराया गया । जिस संबंध में पीड़ित महिला करूप निवासी सीता देवी द्वारा लिखित आवेदन देकर धीरज कुमार, नीरज कुमार, शंकर सिंह सहित एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । जिस मामलें में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

