रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सूर्यपुरा ना क्षेत्र के जमुवाड़ा गांव में मारपीट के मामलों में उक्त गांव के निवासी वादी द्वारिका सिंह की पत्नी सरोजिनी देवी के द्वारा लिखित आवेदन देकर स्थानीय थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वादी सरोजिनी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने में मारपीट के मामलों के विरुद्ध वीरेंद्र सिंह सहित अन्य चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि वादी के दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 02/21 तहत आरोपियों के विरुद्ध कांड अंकित कर स्थानीय पुलिस अनुसंधान में जुट गई है ।
