रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : डेहरी ऑन सोन । शनिवार को बी एम पी दो के मनोरंजन गृह में दूसरे दिन पुलिस अधिक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में मुम्बई से आए हुए सेमिनार के फाउंडर डायरेक्टर्स एकसेलरेट नर्चर सक्सेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मुख्य वक्ता डॉ सुधाकर उपाध्याय और अपूर्वा वाडेकर ने रोहतास जिला पुलिस बल के जवानों के समक्ष पुलिस अधिक्षक आशीष भारती एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम रोहतास पुलिस के आभारी हैं कि हमें इस कार्य के लिए मौका दिया गया। सेमिनार मे उन्होने बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों को बताया कि जो पुलिस फोर्स है उनकी कार्यशैली बहुत ही तनाव भरा कार्य होता है। खासकर पिछले एक डेढ़ साल से कोरोना को लेकर उनका कार्यभार और बढ़ जाने से पुलिस कर्मी बहुत ज्यादा तनाव पैदा हो गया था। इतनी सारी जिम्मेवारी के बीच जितने भी पुलिस कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी के लोग हैं इनके लिए यह ट्रेनिंग बहुत ज्यादा जरूरी मानी जाती है। सेमिनार मे जीवन कार्यशैली, मानसिक तनाव संतुलन जीवन में सफलता के रहस्य ध्यान और एकाग्रता आत्म जागरूकता प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


साथ ही प्रोग्राम में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के बारे में भी बताया गया।
खासकर इतने तनाव भरे माहौल में जहां बहुत समय नहीं मिल पाता ऐसे में कुछ ऐसी नीतियां कुछ
ऐसे टिप्स जो बताई गई जिससे अपना मन शांत रख कर अच्छे से यह सारे काम करें और अपने आप को भी संभाल पाए। मौके पर एएसपी संजय कुमार, हेडक्वार्टर डिएसपी बूंदी माझी, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, सहीत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network