रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के नया पंचायत मानिक परासी गांव में मां काली मंदिर के परिसर में स्थानीय ग्रामीण लोगों के सहयोग से आचार्यों के श्रीमुख से लगभग एक वर्ष से चल रहे स्कन्द पुराण कथा सम्पन्न हुआ । कथावाचक में आचार्य कमला कांत तिवारी , संजय चौबे , सीता राम तिवारी एवं पूर्व शिक्षक रामनाथ तिवारी के द्वारा स्कन्द पुराण कथा समस्त ग्रामीणों को रसपान कराया जा रहा था । इस अनुष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए उक्त प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख नया पंचायत मानिक परासी के मूल निवासी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि मां के परिसर में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक वर्षो से आचार्यो द्वारा कथा का रसपान कराया गया । इस पुनीत कार्य में समस्त ग्रामीण जनता का भरपूर सहयोग रहा । समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कथा को सम्पन्न कराया गया । कथा सम्पन्न होने के उपरांत भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया । जिसमें सभी ग्रामीण जनता के अलावे आसपास के सभी श्रद्धालुओं ने मां के कथा का महाप्रसाद ग्रहण किया । जिस आयोजन में पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने मां के मंदिर में माथा टेकने के उपरांत प्रसाद ग्रहण किए । मौके पर करूप पंचायत के मुखिया अभिभावक शिव कुमार ठाकुर , सरपंच अभिभावक दिनेश प्रसाद , अनुज तिवारी , गुड्डू तिवारी , राकेश तिवारी , धनेश्वर तिवारी , नरेंद्र तिवारी सहित अन्य समस्त ग्रामीण जनता एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित थे ।
