रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 नवम्बर 2021 : नोखा | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण में नोखा प्रखंड के 13 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिये शनिवार को हुए मतगणना में हथिनी पंचायत की खूब चर्चा रही। पंचायत के चुनाव परिणाम में निवर्तमान मुखिया व जिले की सबसे उम्रदराज मुखिया रही उर्मिला देवी के पुत्र दयानंद सिंह के पांच वोट से चुनाव जीतने की घोषणा के बाद प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों के खेमे में उदासी छा गयी। हालांकि निकटम प्रतिद्वंदी सिंटू सिंह द्वारा रिकाउंटिंग की मांग के बाद एक बार फिर से सबकी निगाहें रिकाउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम पर जा टिकी। हालांकि दयानंद सिंह अपनी साख व अपनी मां निवर्तमान मुखिया उर्मिला देवी की विरासत बचाने में भी सफल रहे। हथिनी पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव काफी रोमांचक रहा। रिकाउंटिंग के बाद परिणाम पूर्ववत रहा जिसके बाद दयानंद सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जीतने के बाद दयानन्द सिंह ने इसे हथिनी पंचायत के जनता की जीत बताते हुए कहा कि मां के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य को लेकर ही जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है।
