रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : संझौली(रोहतास)। विद्युत सब स्टेशन संझौली के अंतर्गत सोनी फिटर से जुड़े जरलाही मठिया गांव में विद्युत ऊर्जा सप्लाई की जाती हैं । जरलाही मठिया गांव के समीप आरा – सासाराम मुख्य पथ के बगल में महीनों दिनों से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल तार के सहारे टिका हुआ है । जो अनहोनी घटनाओं को आमंत्रण देते हुए अपनी दुर्दशा पर हो रहा है । क्षतिग्रस्त पोल कब टूट कर गिर जाए कब बड़ी अनहोनी घटना को अंजाम दे दे । यह देख कर आने जाने वाले लोगों के कलेजा कांप जाते हैं । स्थानीय अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मेरे दलान के सामने लगभग महीनों दिनों से सड़क के किनारे बिजली का ऊर्जा सप्लाई तार क्षतिग्रस्त पोल से गुजर रहा है । जिसे ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत किया गया । लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है। उक्त पोल से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है । शायद विभाग के लोग किसी अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद ही उक्त क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर दूसरा पोल लगाया जाएगा । पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना विद्युत कनीय अभियंता संझौली दीपक कुमार को पूर्व में ही दी जा चुकी है । लेकिन अभी तक किसी ने सुधि लेने नही आया नहीं क्षतिग्रस्त पोल को बदला गया है । इस संबंध में कनिय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है , उसको बहुत जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network