रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : तिलौथू ( रोहतास ) । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के तत्वावधान में रोहतास जिला में संचालित चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा चितौली पंचायत में बैठक की गई। कोरोना महामारी के बीच इस वर्ष के थीम ‘मेरी लाइफ, मेरी चॉइस’ के तहत तिलौथू प्रखंड के चितौली पंचायत की वार्ड संख्या 12 के आशा देवी एवं वार्ड संख्या 13 के प्रमिला देवी ने रैली निकाल ततपश्चात बैठक का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूहों को परिवार नियोजन का सार्थक अर्थ, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु , विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दूसरे व पहले बच्चें में तीन साल का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरुषों में परिवार नियोजन की सहभागिता इत्यादि विषयों पर चर्चा किया गया एवं उन्हें इस अहम मुद्दे पर संवेदनशील एवं अपने परिवार को नियोजित करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला वार्ड सदस्यों ने गर्भ निरोधक साधनों का वितरण, उसके प्रयोग, उसकी जरुरत इत्यादि पर भी चर्चा किया गया।

इन कार्यक्रमों के दौरान महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा यह बताया गया कि कोरोना की भयावह स्थिति के बाबजूद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एवं छोटे छोटे समूहों में इन कार्यक्रमों के माध्यम से वातावरण और विकास के संदर्भ में जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके दूरगामी प्रभावों को रोकने हेतु आवश्यक पहल की जा सके। कार्यक्रम में माताओं को अवांछित गर्भधारण के उपायों को भी विस्तार से बताया गया, इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network