रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : डेहरी-ऑन-सोन ।  बिहार सैन्य पुलिस डेहरी-2 परिसर में महिला पुलिसकर्मी और ट्रेनिंग में भाग लेने वाली प्रशिक्षु महिलाओं को अब बच्चों की किसी भी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है। उनके छोटे छोटे बच्चों के केयर के लिए नंदन भवन की शुरूआत इसी परिसर में की गई है। जिसका उद्घाटन बिहार सैन्य पुलिस -दो की कमांटेंड स्वपन्ना जी मेश्राम ने मंगलवार को किया। इस दौरान  उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों का विशेष ध्यान रखने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए स्पेशल टीचर को बुलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी के लिए दोहरी जिम्मेदारी हो जाती है। इस व्यवस्था से उनको काफी सुविधा होगी। यहां पर रहने वाले बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी हो सके इसके लिए प्री स्कूल टीचर की भी नियुक्ति की जाएगी। इसका उद्देश्य प्री स्कूल की सारी सुविधा उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से  सीसीटीवी लगाया जा रहा है। नंदन भवन में हर तरीके की व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसके शुरुआत से बच्चों के विकास और प्रगति का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर शिफ्ट के हिसाब से महिला और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी अपने बच्चों को यहां रख सकती हैं।

इसमें और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि किसी तरह का सासाराम के महिला बटालियन में भी व्यवस्था की गई है इस मौके पर धीरज यादव अंजनी कुमार असलम अंसारी शशी भूषण तिवारी अभिमन्यु कुमार शंभू श्रीवास्तव कमलेश्वर प्रसाद बलवीर प्रसाद देश लाल राय परशुराम सिंह सहित काफी संख्या में बिहार सैन्य पुलिस के महिला पुलिसकर्मी एवं उनके बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network