रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के कारण लॉकडाउन में काम करने वाले जिले के सैकड़ों महिलाओं को कोविड का टीका लगाया. इसके लिए विभाग के जिले के 44 जगहों पर कोविड वैक्सिनेशन करने की व्यवस्था की थी. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुधीर ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर कोरोना की दौर में भी हिम्मत नहीं हारने वाली व लगातार समाजसेवा करने वाली महिलाओं का कोविड का टीका लगाया गया. इसके लिए सदर अस्पताल सहित जिले के 44 जगहों पर कोविड वैक्सिनेशन की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले में करीब 11 सौ महिलाओं का कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए विभाग पूरी तरह प्रयासरत है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक कोविड का टीका लगवाने का अपील करते हुए कहा कि कोविड का वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं भरोसेमंद है. लोगों को अफवाहों से बचते हुए वैक्सीन की विश्वसनीयता पर संदेह नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत कोविड का टीका लगाया जा रहा है. जहां जिले के बुजुर्गों व बीमारी से ग्रसित लोगों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है.


