रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । बाजार समिति के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व गायत्री परिवार मैत्री फुटबॉल क्लब के तत्वधान में इसका आयोजन किया गया। इसका उद्घटान मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा , श्याम लाल सिंह , विजय सेठ ने की। प्रथम दीपिका कुमारी , द्वितीय रानी कुमारीं , तीसरे स्थान पर निशा कुमारीं ( प्रथम) एव ,निशा कुमारीं द्वितीय , रूबी कुमारीं रही।कार्यक्रम में नोखा निवासी महिला बिहार पुलिस में दरोगा में चयनित महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया इसमे प्रशिक्षक अनिल कुमार एव दरोगा में चयनित निधि कुमारीं , रिकी कुमारीं , पूजा कुमारीं , नेहा कुमारीं , संगीता कुमारीं , संवेदिता कुमारीं को पुरस्कृत किया गया ।मौके पर अजय कुमार ,सहित कई लोग उपस्थित रहे ।


