प्रमुख शिवमंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : महाशिवरात्रि पर जिले में गुरूवार को शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. शिव मंदिरों में भक्तों में लंबी कतारें लगी रहीं. लाखों श्रद्धालुओं ने भोले का जलाभिषेक किये. बक्सर से जल लाने वाले कांवरियों और व्रत रखने वालों ने ओम नम: शिवाय और बम बम भोले के उद्घोष के साथ रुद्राभिषेक किया. बुधवार की रात से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, जो गुरूवार की शाम तक जारी रहा. दिनभर बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज रहा. शाम तक भक्तों ने विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की. इस दौरान कई मंदिरों को रंगीन रोशनी से सजाया गया था. जिले के चेनारी क्षेत्र के प्राचीन शिवालय श्री गुप्तेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने नागेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर बम बम भोले के जयकारे लगाए.
भोले की बरात में नाचे भक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के तिलेश्वर धाम परिसर में शिव बरात निकाली गई. जिसमें बगड़ बम-बम लहरी भोले के गीत पर भक्त खूब झूमे. शिवमंदिर की ओर से निकाली गई शिव बरात में श्रद्धालु जमकर नाचे. इससे पूर्व मंदिर में जागरण का भी आयोजन किया गया. जिसमें झांकियों ने मन मोह लिया.