मेले में रहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम |
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के बान्दू गाँव के सोन नदी पर स्थित दसिसानाथ में महाशिवरात्रि पर शिव भक्तो की उमड़ी भीड़ सुबह के चार बजे से ही पूजापाठ शुरू हुआ और मेले का आनंद उठाया सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय ने बताया कि बान्दू गाँव मे वर्षो से मेला लगता है पास पड़ोस गाँव सहित झारखण्ड के लोग दसिसानाथ पर पूजा करने के बाद मेला घूमते है सुरक्षा कि दृष्टि से नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा एसआई महेंद्र उरांव मेले में दलबल के साथ घूमते नजर आए वही महाशिवरात्रि पर पण्डित सुरेश शास्त्री ने बताया कि आज के दिन शंकर पार्वती का पूजन करना विशेष महत्व है फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि को आदिदेव भगवान शिव करोड़ो सूर्यो के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रगट हुए थे और इनकी पूजा करने से समस्त मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है इस मेले में भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रसासन द्वारा सुरक्षा बल बढाने का आग्रह किया।


