आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 दिसंबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : ब्राम्हण चेतना मंच के जिलाध्यक्ष सह नोखा पश्चिमी के जिला पार्षद कृष्ण मुरारी मिश्रा राजपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बघैला थाना क्षेत्र के सियावक गांव पहुंच महावीर मंदिर के पुजारी कृष्ण मोहन उपाध्याय उर्फ बिजली बाबा के घर पहुंच मातमपुर्सी की । नव निर्वाचित जिला पार्षद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा ने पुजारी के हत्यारे को तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की । गिरफ्तार हत्यारे को तत्काल ट्रायल कर फांसी सजा सुनाने की कोर्ट से भी अपील की है । जिला पार्षद कृष्ण मुरारी ने कहा कि गिरफ्तारी में पुलिस प्रशासन हिला हवाली किया तो ब्राम्हण चेतना मंच सड़क पर उतरने को बाध्य होगा । जिलाध्यक्ष के साथ गजाधर मिश्रा, अनिल चौबे, गोपाल पाण्डेय, बिनोद पाण्डेय एवं सासाराम महावीर मंदिर के पुजारी बिनोद पाण्डेय भी उपस्थित थे ।
