रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : नौहट्टा। स्थानीय रेफ़लर अस्पताल में रविवार को अठारह वर्ष से उपर वाले ब्यक्तियों को कोरोना का टीकाकरण होगा इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान लिपिक जयंत कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंस के जरिए लगभग एक सौ लोगो का टीकाकरण हुआ एक सौ पचास लोगो का लक्ष्य रखा गया है भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह उपाध्यक्ष बन्दे तिवारी उज्ज्वल दुबे सहित कई लोगो ने निर्भीक हो कर टीकाकरण कराया इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने अपील किया है कि महामारी से बचने के लिए निर्भीक हो कर टीकाकरण कराए इस मौके पर मैनेजर गणेश प्रसाद एएनएम रागनी कुमारी डेजी रानी अनिता कुमारी मौजूद थे।


