संझौली (रोहतास)। संझौली प्रखंड के अंचल सचिव रवि शंकर राम के नेतृत्व में माले व राजद कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किसान बिल के खिलाफ , प्रखंड कार्यालय के समक्ष 14 दिसंबर यानी सोमवार को धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से किसान विरोधी काले बिल को वापस लेने के लिए नारा लगाते हुए , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना – अपना विचार रखा। धरना के अंत में कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी काले तीन कृषि बिल वापस लो , प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लो , स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश लागू करो , संझौली के पैक्सो में सरकारी मूल्य पर किसानों की धान क्रय की अविलंब व्यवस्था करो , सरपंच के द्वारा बनाया गया वंशावली के आधार पर एलपीसी जारी करो , राशन कार्ड से वंचित व्यक्तियों को तत्काल राशन कार्ड निर्गत करने , गरीब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा निर्गत करने, गली-नली सोलिंग नल जल बनाने में अनियमितता पर उचित करवाई करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, मनरेगा मजदूरों को तत्काल मजदूरी भुगतान करने एवं छात्र छात्राओं को पोशाक राशि को छात्रवृत्ति वितरण करने, दिल्ली में धरना पर बैठे किसान नेताओं से सरकार तत्काल वार्ता करें व मांगों को मानकर धरना समाप्त कराने सहित तेरह सूत्री मांग शामिल है। कार्यकर्ताओं ने धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा , धरना में अंचल कमेटी संझौली के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रुप से धनजी पासवान, विजेंद्र पटेल, राजद प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद चंद्रवंशी, जीतन राम, डॉ वीरेंद्र सिंह ,धर्मदेव पासवान, तुलसी सिंह, श्री लाल सिंह, ईश्वर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
