आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जुलाई 2022 : सासाराम : खाने-पीने की कई चीजों पर जीएसटी लागू हो गया है. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले अनब्रांडेड खाद्य पदार्थ जैसे दाल, चावल, आटा, गेहूं समेत सभी अनाज शामिल हैं. इन पर पांच परसेंट जीएसटी लगाया गया है. जो की पहले ये सामान जीएसटी के दायरे से बाहर थे. लेकिन, अब इन्हें जीएसटी में शामिल कर दिया गया है और पांच परसेंट के स्लैब में रखा गया है. साथ ही दूध से बने कई पदार्थ पर जीएसटी लगाया गया है. इसको लेकर जिले में दही लस्सी, छाछ, चावल और आटा की कीमत बढ़ गयी है. खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों से लोगों में खासा रोष है. इस क्रम में खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमत सहित अग्निवीर योजना को वापस लेने को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वन पर जन अधिकार पार्टी (लो.) जिला ईकाई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष ई. विशाल कुशवाहा ने की. इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल जाप के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष लाल साहेब व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाजी ने संयुक्त रूप से खाद्य पदार्थो पर लगे जीएसटी हटाने, अग्निवीर योजना को वापस लेने सहित रोहतास जिला को आकाल घोषित करने का मांग किया. धरना प्रदर्शन में जाप के जिला प्रधान महासचिव बिनोद यादव, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष रोहित आनंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरफुदिन अंसारी, रिजवान खातुन, राजेश कुशवाहा, प्रिंस कुमार, राजेन्द्र सिंह, राजन यादव, मो. जिलानी अंसारी, सोनू गुप्ता, अजय कुमार, सुमित, जैकी खान, शाकिब, सोनू, राहुल, डब्लू, कुरैशा बिबि, तेतर बिबि आदि शामिल थे.
