रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। रोजगार के सिलसिले में ओमान की राजधानी मस्कट की एक कंपनी में कार्यरत नासरीगंज प्रखंड के मौना गांव निवासी नासिर खान की मृत्यु होने पर कंपनी ने भारत के विदेश मंत्रालय के माध्यम से मृतक के परिजनों को 16,77,632 रुपए की जमा राशि भेजी है। जिसे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को मृतक की पत्नी कौशाना खातून को चेक के माध्यम से उक्त राशि देते हुए ढांढस बढ़ाया। इस दौरान डीएम ने मृतक की पत्नी को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। वहीं चेक मिलने पर विधवा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्कट के स्पेशल टेक्निकल सर्विसेज एलएलसी कंपनी में कार्यरत नासिर खान बीते 18 सितंबर 2020 को दुनिया से विदा हो गए थे। जिसके बाद कंपनी ने उनकी जमा पूंजी को विदेश मंत्रालय के माध्यम से जिला नजारत के खाते में उनके आश्रितों के लिए भेज दिया। मौके पर नजारत उप समाहर्ता महंत स्वरूप मौजूद थे|
