रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के मरूआं गांव से शनिवार को 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया , थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कि गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने मरुआं गांव निवासी त्रिवेणी सिंह के पुत्र राजेश कुमार के घर के समीप से 11 पेटी (प्रति पेटी 48 शीशी 180 एमएल मात्रा ) गोल्डेन विहस्की अंग्रेजी शराब बरामद किया । इस मामले में राजेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करअग्रिम कार्रवाई की जा रहीं हैं।
