कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची सात सौ के करीब

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अप्रैल 2021 : सासाराम। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी क्रम में जिला समाहरणालय स्थित मनरेगा विभाग के लेखापाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा शुक्रवार को लगभग सौ नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई। जिससे जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सात सौ के करीब जा पहुंचा। वहीं लेखापाल के संक्रमण की पुष्टि होने पर ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग को सैनिटाइज किया गया तथा जिला समाहरणालय परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ संक्रमित मरीजों के आंकड़े जिले के अलग-अलग प्रखंडों से सामने आ रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है जहां 434 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। साथ हीं 130 मरीजों की क्षमता वाले डेडीकेटेड कोविड सेंटर भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके। दूसरी ओर 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले के संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होकर अपने घर लौटने का सिलसिला भी जारी है तथा शेष मरीज इलाजरत हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लगातार संक्रमितों के मिलने से एक बार फिर जिलेवासी दहशत के साए में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network