सफाई:शराबबंदी के बाद 700 पुलिसकर्मी बर्खास्त , 3 लाख से ज्यादा हुई गिरफ्तारी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 :पटना : बिहार में जहरीली शराब कांड को लेकर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने सफाई दी है। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए सरकार गंभीर है। यही वजह है कि दूसरी राज्यों की तुलना में बिहार में कार्रवाई और गिरफ्तारी भी सबसे ज्यादा हुई है। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मद्य निषेध कानून के तहत 700 से अधिक पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किए गए हैं। जबकि शराबबंदी कानून जब से लाग हुआ है तब से लेकर अबतक 3 लाख से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं। किसी विभाग में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 187 लाख लीटर शराब बरामद की गयी है। 60 हजार वाहन जब्त किये गये हैं।
