वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : सासाराम। कोविड टीकाकरण, पंचायत आम निर्वाचन, आपदा, निर्वाचक सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं आने वाले पर्व त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था संधारण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गरुड़ ऐप के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों के आक्षांशीय देशांतरीय अलग-अलग 6 कोणों से तस्वीर अपलोड करने एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रपत्रों को अपलोड कर ससमय निष्पादन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन सभी बीएलओ की बैठक कर उक्त कार्यों का ससमय निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिसका पर्यवेक्षण व तकनीकी बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से तकनीकी बाधाओं का ससमय एवं सम्यक निष्पादन उप निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे। वहीं कोविड टीकाकरण पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में टीकाकरण के 64% लक्ष्य को प्राप्त किया जा चुका है तथा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत कुल 79000 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया। लेकिन वैसे प्रखंड जहां पंचायत आम निर्वाचन के कार्य पूर्ण हो चुके हैं अथवा वैसे प्रखंड जहां पंचायत आम निर्वाचन छठे, सातवें, आठवें, नौवें एवं दसवें चरण में है वे प्रखंडवार विशेष रणनीति तैयार कर शेष बचे हुए वैक्सीनेशन के पात्र लोगों को वैक्सीन डिलीवर कराएं। समीक्षा बैठक के अंत में डीएम ने कहा कि आने वाले पर्व त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हरसंभव उपाय करने एवं जिला स्तरीय बैठक में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडियो एवं थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके पी साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
