रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । विधानसभा के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नोखा प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर आवेदन लिया गया। रविवार को 10 बजे से ही बीएलओ उपस्थित रहकर के युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने सुधारने का आवेदन लिया। इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि नोखा प्रखंड के सभी 168 मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रह कर नाम जोड़ने का आवेदन लिया। मौके पर अशरफ अली ,दीपक मोहन, अखिलेश कुमार, अंतू कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
