रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2021 : सासाराम। जिले के संझौली एवं दावथ प्रखंड क्षेत्रों में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। इस दौरान मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा के बीच मतों की गिनती देर शाम तक चलती रही। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई परिंदा भी पर ना मार सके। मतगणना स्थल के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाकर सुरक्षाकर्मी परिसर में प्रवेश कर रहे लोगों की सघन जांच कर रहे थे तथा प्रवेश पत्र दिखाने के पश्चात ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई। मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी एवं दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी तथा पूरे परिसर पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी। वहीं मतगणना के पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही थी तथा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती , सदर एस डी ओ मनोज कुमार, डी एस पी बिनोद कुमार राउत , सहित जिले के कई आला अधिकारी मतगणना प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे। इसके अलावे मतगणना स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर भी दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी तैनात रहे। जिससे चुनाव परिणाम के मद्देनजर कहीं पर भी तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।
