रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के मठिया गाँव में स्थित मठ के जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जाँच की l बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीओ मनोज कुमार एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह बीडीओ रामजी पासवान अंचलाधिकारी किशोर पासवान इंस्पेक्टर उदय बहादुर थानाध्यक्ष कृपाल जी मौजूद थे प्रखंड में मठियां से आये तिन दर्जन किसान मठ के जमीन पर अपने दावेदारी को लेकर अलग अलग बयान दिया जिसे अधिकारिओ ने उनकी पक्ष सुनने के बाद जाँच रिपोर्ट जिला में भेजने का भरोषा दिया अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने बताया की मठिया मठ में कुल अठारह एकड़ जमीन को लेकर बहुत दिनों से विवाद चला आ रहा है अबतक उस जमीन पर स्व० ब्रजेश्वर वर्मा का कब्ज़ा था उनके निधन के बाद उक्त जमीन पर कब्ज़ा करने वालो की होड़ मच गई एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने कहाँ की जो भी कार्य होगा कानून सम्मत होगा इसका दुरुपयोग करने पर कड़ी करवाई की जाएगी l एसडीओ मनोज कुमार ने कहाँ की जमीनी मामला पूरी तरह कानून के ताहत इसका समाधान निकला जायेगा कानून हाथ में लेने पर कठोर करवाई की जाएगी l
