वैश्विक महामारी को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थगित|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वृहस्पतिवार को आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार समिति एवं आत्मा के संयुक्त तत्वाधान में शहर के दक्षिण पश्चिमी छोर पर स्थित छकोनवा सब्जी मंडी के प्रांगण में विराट किसान मेला एवं फल फूल सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसान मेला के प्रदर्शनी में जिले के किसानों ने अपने एक से बढ़कर एक फल एवं सब्जी उत्पादों की अनोखी प्रदर्शनी लगाई। जिसमें अमरूद, केला, पपीता, नींबू, बेर, आंवला, गुलाब, गेंदा, फूल गोभी, बंद गोभी, आलू, टमाटर, मुली, गाजर, लौकी, कोहड़ा, हल्दी, भतुआ, करेला, मटर आदि शामिल रहे। प्रदर्शनी में लगे सभी उत्पाद अपने सामान्य आकार से काफी बड़े एवं बेडौल थे जिनको देखकर दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबाते रहे। दूसरी ओर किसान मेले में बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसके बारे में किसानों को जानकारियां भी दी गई। किसान मेले में सुबह से शाम तक दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। जहां छोटे छोटे बच्चों ने गुब्बारे, खिलौनों आदि की खरीदारी के साथ-साथ चाट, फुचका, चौमिन, ढोसा आदि का भी खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी में लगे फल-फूल एवं सब्जी के नमूनों का मूल्यांकन कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिक, जिला कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा निदेशक द्वारा किया गया। साथ हीं प्रथम तीन किसानों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, सचिव जगरोपन सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार महतो, ठाकुर प्रसाद सिंह सत्यनारायण सिंह, राजाराम सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, भुवनेश्वर सिंह, रामटहल सिंह, मालती देवी, आशा देवी, पार्वती देवी, श्याम सुंदर सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, बैरिस्टर सिंह, नंदू सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, राम बचन सिंह सहित समिति एवं संरक्षक मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network