रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : सासाराम : बोस फाउंडेशन ने डीएम को पत्र लिखकर जिले के शिक्षक नियोजन में कई पंचायतों में नियोजन इकाइयों ने रिश्वत लेकर फर्जी मेरिट लिस्ट बनाया है। फर्जी लिस्ट बनाने वाले पांच प्रखंडों के नियोजन इकाईयों से डीईओ शो कॉज किया है। तब यह खुलासा हुआ है कि रिश्वत लेकर फर्जी मेरिट लिस्ट बनाकर मेधा सूची तैयार कर 12 अभ्यर्थियों के चयन में अंको से लेकर प्रमाण पत्र तक में फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसमें सासाराम प्रखंड के मोकर ,कोचस के नरवर, काराकाट के बराडीह पंचायत में अधिक अंक देने का मामला उजागर हुआ है। वही करगहर प्रखंड के डुमरा पंचायत,बभनी पंचायत, बक्सडा के अररुया पंचायत के नियोजन इकाइयों द्वारा अधिक अंक दिया गया है और दिनारा प्रखंड के भानपुर पंचायत एवं भूई पंचायत में गड़बड़ झाला पकड़े जाने पर डीईओ ने इस सभी इकाइयों से शोकाज किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने इन सभी भ्रष्ट इकाइयों को बर्खास्त करने की मांग पत्र कर लिखकर डीएम से किया है।
