जख्मी को इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती |
बाइक लूट एवं चालक की हत्या कर ट्रक लूटकांड में वांछित था जख्मी अपराधी|
बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव के समीप हुआ मुठभेड़ |
एसपी ने कहाः जवाबी कार्रवाई में अपराधी को लगी गोली |
आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम अपराधी एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधी के एक अन्य साथी को भी दबोचा है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की है। जानकारी के अनुसार जख्मी अपराधी बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी काशी बिंद का 24 वर्षीय पुत्र श्री राम बिंद है। उसे दाहिने जांघ में गोली लगी है। एसपी ने बताया कि वह बाइक लूट कांड एवं चालक की हत्या कर ट्रक लूटकांड सहित कई मामलों में वांछित था। आज शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह बडहरा के मनीछपरा गांव में श्राद्धकर्म में भाग लेने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची, तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। लेकिन संयोग से किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में अपराधी को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए पुलिस आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में ले आई। जहां चिकित्सक डॉ. विकास सिंह द्वारा उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस ने इस दौरान एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं ।
