नोखा। थाना परिसर में शनिवार को प्रशासन द्वारा भूमि विवाद के निपटारे के लिए आयोजित जनता दरबार में दो आवेदनों का निपटारा किया गया।अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने बताया कि भूमि विवाद संबंधित 5 आवेदन प्राप्त हुआ , जबकि दो आवेदन का तत्काल निष्पादन कर दिया गया है। वहीं भूमि विवाद को लेकर प्राप्त हुए अन्य आवेदन के निपटारे हेतु अगले शनिवार को थाना में जनता दरबार लगाया जाएगा। प्रशिक्षु आईपीएस थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि क्षेत्र में भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाएगा। जनता दरबार में प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष अमित रंजन,सीओ किशोर पासवान व एसआई राजीव रंजन कुमार थे।
