रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम गिजवाही में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों के 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक राइफल, 17 जिंदा कारतूस, 4 खोखा, दो पिलेट, एक स्कॉर्पियो, एक मारुति कार तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों मे सुनील कुमार ,अजय सिंह, ब्रिज बिहारी सिंह ,ब्रिज भानु सिंह, संतोष कुमार, राज गृह सिंह, यदुवंशी यादव, विशाल कुमार, अनमोल कुमार, बादल कुमार तथा रामाधार सिंह सभी ग्राम गिजवाही शामिल है ।उन्होंने बताया कि शिवसागर थाना कांड संख्या 254/ 20 तथा 201/21 के अभियुक्तों ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
