रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : भूमि विवाद के निष्पादन हेतु शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में अंचलाधिकारी आदित्य कुमार एवं दिनाराव भानस थाना के पुलिस पदाधिकारी,सीआई अमित कुमार सिंह, राजस्व कर्मी अजय कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया । अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आए मामले का विचार विमर्श के बाद विधिसम्मत करवाई की गई।उन्होंने बताया कि अंचल क्षेत्र के दिनारा के परिवादी रामप्रवेश महतो एवं प्रतिवादी जयप्रकाश महतो की बीच रैयती भूमि विवाद में आपसी सहमति के मापी का आदेश दिया गया।वही अरंग में परिवादी सोनू कुमार व प्रतिवादी रामचंद्र लाल के बीच रैयती भूमि के विवाद में प्रतिवादी पक्ष को नोटिस भेजा गया।
