रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह खुर्द गाँव मे मंगलवार को भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे ने भूमिसुपोषण एवं संरक्षण के तहत भूमिपूजन किया इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के द्वारा पूरे भारत मे अभियान चलाया जा रहा है भारत सरकार के सर्वे के अनुसार दिन पर दिन भूमि खराब होते दिख रहा है इसे शुद्ध व सही तरीके से रखा जाए इसके लिए भूमिपूजन कर लोगो को जानकारी दी गई श्री चौबे ने बताया कि जैसे गौ माता वैसे ही धरती माता है इनको सही तरीके से रखना हर मनुष्य का कर्त्तव्य है मनुष्य से लेकर पशु पक्षी तक धरती पर ही जन्म लेते है लेकिन देखभाल नही करते जिसके कारण प्राकृतिक खराब हो रहा है इसलिए सभी लोग मिलजुल कर धरती को पहले बचाने का काम करे नवरात्र के प्रथम दिन ग्रमीणों के समक्ष कलश स्थापित कर भूमि पूजन कर भूमि बचाने का संकल्प लिया गया इस मौके पर बीडीसी कुलदीप चौधरी तुलसी राम सुग्रीम चौधरी अभिषेक चौबे ललन चौबे राजू चौबे राकेश यादव सुरेश मिश्रा घनश्याम पटेल विमलेश चौबे अरविंद मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे।


