पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई डीजे होगी जब्त
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मार्च 2021 : नौहट्टा। स्थानीय सभागार में होलिका दहन ,होली,और शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को बीडीओ अनुराग आदित्य के अगुवाई मे किया गया जिसका संचालन थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने किया बीडीओ ने कहा कि होलिका दहन व शब ए बरात का समय करीब एक ही है इसलिए शांतिपूर्ण हमलोग त्यौहार मनाए। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर होली, शब ए बरात व होलिका दहन के अवसर पर कहीं भी भीड़ भाड़ नही लगाना है। डीजे नही बजाना है ।यदि भीड़ कहीं होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा डीजे को जब्त कर लिया जाएगा। जिनकी आयु साठ वर्ष या उससे अधिक है उनका कोविड का टीकाकरण चल रहा है आवश्यक रूप से टिका लें।कोविड टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक करने का प्रयास करने की अपील की गयी। होली के अवसर पर होली मिलन समारोह,डीजे बजाना,टोली बनाकर रंग अबीर खेलना,फ़ाग फगुआ का सामूहिक आयोजन नही होगा।पंचायत चुनाव को लेकर अनावश्यक खर्च कर भीड़ लगा सकता है इसलिए ऐसा होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मास्क पहनकर घूमे,साबुन,सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।।लोग इन दिनों मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे है।आपसी सद्भावना के साथ होली सब ए बरात शांतिपूर्ण मनाएं। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी प्रकार का उपद्रव हुआ तो सीधे कार्यवाई होगा इसलिए शांति पूर्वक पर्व मनाएं इस मौके पर सीओ ब्रजबिहारी कुमार डॉ मुकेश कुमार पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद मुखिया नागेंद्र पटेल,रामप्रवेश राम बीडीसी जनेश्वर प्रसाद पूर्व मुखिया बलराम सिंह, नबी अहमद पद्युम प्रसाद, देवनंदन महतो दयाशंकर, अरूण पांडेय,बुधन राजवंशी, मुन्नीलाल गुप्ता, कृष्णा मेंहता, विश्राम सिंह, अयोध्या चौधरी कनटु पांडेय उपेंद्र सिंह प्रवीण पांडेय आदि थे।


