रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मार्च 2021 : सासाराम : सासाराम पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोन टीला पर छापेमारी कर लगभग 600 लीटर महुआ शराब को बरामद किया है इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 600 लीटर से अधिक महुआ शराब को जप्त किया गया है जब शराब को भी नष्ट कर दिया गया है उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है शराब माफियाओं को पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.


