रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ नीलम सिंह को भारत तिब्बत सहयोग मंच ने कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित किया गया है। मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल तथा राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के द्वारा उन्हें यह सम्मान पत्र मिला ।
रोहतास जिले के अध्यक्ष धर्मु चौधरी की अध्यक्षता में डेहरी ऑन सोन में जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ था। इस दौरान सर्व सम्मत्ति से प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं भा .म. संघ के नेता विरेंद्र दूबे को भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला का पालक नियुक्त किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे कोरोना आपदा के दौरान डॉ नीलम ने प्रशंसनीय काम किया है। वो सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय हैं। आम लोगों के सरोकार की चिंता करती है।
इस अवसर पर विशेष रूप से मंच के राष्ट्रीय मंत्री शिवकांत तिवारी, प्रांत अध्यक्ष प्रो मिथलेश कुमार, प्रांतीय महामंत्री अजीत कुमार एवं मंत्री दीनानाथ राय, सभापति राय, मनोज तिवारी, एवं जिला के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्र हित के लिए हमेशा काम कर रहा है. तिब्बत की स्वाधीनता के लिए लगातार संघर्ष कर मंच उनकी बातों को जगह तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
