रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जुलाई 2021 : तिलौथू : भारतेन्दु ने गुरुवार को तिलौथू अंचलाधिकारी के पद योगदान लिया। इन्होंने रोहतास सीओ सह तिलौथू प्रभारी सीओ विकास कुमार का स्थान लिया है। रोहतास सीओ विकास कुमार ने सीओ भारतेंदु को प्रभार सौंपा। विदित हो कि पूर्व सीओ प्रमोद कुमार मिश्र का सचिवालय में स्थानांतरण हो जाने से रोहतास सीओ विकास कुमार को प्रभार सौंपा गया था । तब से तिलौथू अंचल प्रभार में चल रहा था। इनके स्थान पर भारतेन्दु ने योगदान लिया। इन्होंने पूर्व में पूर्णिया पूर्व ( सदर ) में पदस्थापित थे। इन्होंने मेकिनिकल इंजीनियरिंग पास कर शिक्षा प्राप्त किया। इसके बाद ये बीपीएससी 63वीं का परीक्षा पास कर सीओ के पद पर योगदान लिया था।
