रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। सुर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड -19 का टिका लेते हुए प्रखंड सूर्यपुरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि पिन्टु सिंह ने आम जनों से कोविड -19 का वैक्सिनेशन लेने के लिए अपील की है । श्री सिंह ने टिका लेने के उपरांत तमाम प्रखंड वासियों एवं जिला वासियों से आग्रह किया है कि कृपया आप सब कोविड -19 का जांच कराकर जरूर टिका लें । आपका जीवन आप के समस्त परिवार के लिए बहुत ही कीमती है ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह टिका स्वयं अपने भी लें और अपने परिवार को भी टिका लगवाएं और सरकार के गाइड लाइन का पालन जरूर करें । उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए हम सभी को दो गज की दुरी एवं चेहरों पर मास्क लगाना ही इस महामारी का रामबाण दवा है । आप सभी इस महामारी से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें ।


