
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रिय प्रशिक्षण विभाग द्वारा निदेशित मंडल स्तरीय द्विदीवसीय प्रशिक्षण शिविर सासाराम नगर मंडल का आदित्य पैलेश,रौजा रोड नं.-1 में आयोजित हुई जिसका शुभारम्भ प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय नागेन्द्र जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं डॉ.श्यामा प्र.मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया, साथ में जिलाध्यक्ष श्री सुशील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह, पूर्व विधायक श्री जवाहर प्रसाद,नगर अध्यक्ष डॉ. शिवनाथ चौधरी,डॉ.विकास सिंह,श्री सुधीर सिंह, श्री दीपक तांती पटवा आदि प्रमुख रुप से थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के परंपरानुसार राष्ट्र-गीत वंदेमातरम् से किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का विषय भा.ज.पा. का सैद्धांतिक अधिष्ठान्न पर माननीय नागेन्द्र जी का सारगर्भित सुलभ-ग्राह्य व्याख्यान प्रशिक्षुओं ने ग्रहण किया।

द्वितीय सत्र का विषय भारतीय जनता पार्टी का इतिहास और विकास का प्रशिक्षण पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह, तृतीय सत्र का विषय संघ एवं विचार-परिवार पर प्रशिक्षण प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद चंद्रवंशी तथा चतुर्थ सत्र 2014 के बाद भारतीय राजनीति में आया बदलाव विषय पर वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता श्री रविन्द्र सिंह ने दिया जिसका वर्गाधिकारी का दायित्व निर्वहन का सुअवसर मुझे प्राप्त हुआ।

दो दिवसीय सत्र कल का विषय व्यक्तित्व और विकास का सत्र जिलाध्यक्ष श्री सुशील कु.चंद्रवंशी एवं सोशल मीडिया और उसका उपयोग विषय पर जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक साह का व्याख्यान निर्धारित है। इस प्रशिक्षण सत्र मे प्रमुखतः जिला महामंत्री श्री विजय सिंह, श्री अरुण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष डॉ.शरत् चंद्र संतोष,जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक,जिला उपाध्यक्ष रेखा नागमणि,विवेक सिंह, रामायण पासवान, सत्यनारायण पासवान,जनाब सरताज हुसैन, पूर्व नगर अध्यक्ष सोनू सिन्हा, सुरेन्द्र पांडेय, रजनीश वर्मा आदि अपेक्षित प्रशिक्षु की प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थिति थी।
