रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : स्थानीय शहर के तेंदुनी चौक पर रविवार को भाकपा माले द्वारा विजय जुलूस निकाला गया । जो तेंदुनी चौक से होकर विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया गया । प्रदर्शन के पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्थानीय विधायक अरुण सिंह ने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है । तीन कृषि कानूनों की वापसी पर पूरे राज्य में विजय जुलूस निकाले जाएं । हम सभी जानते हैं कि साल भर से जारी किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष के सामने घमंडी तानाशाही मोदी को झुकना पड़ा है और किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा करनी पड़ी है । संसद से विधिवत इसकी वापसी अभी बाकी है । यह किसान संघर्ष की ऐतिहासिक जीत है । लेकिन अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, बिजली बिल वापस लेने इस दौरान आंदोलनकारी किसानों पर हुए हजारों मुकदमों की वापसी, 700 से ज्यादा शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी आदि मुद्दे यथावत हैं । यही वजह है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा नहीं की है । इसी दौरान हमलोगों ने बिहार में मंडियों की बहाली और मक्का, दलहन सहित तमाम फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मांग भी उठाई थी ।
बिहार सरकार ने धान, गेहूं की खरीद में छोटे किसानों के सामने अनेक तरह की विघ्न-बाधा खड़ी कर रखी है । इसे सरल करने की मांग हम उठाते रहे हैं । बिहार सरकार ने उपरोक्त मुद्दों पर अभी तक कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया है । इसलिए इन मुद्दों पर आंदोलन जारी रखने की जरूरत है । बहरहाल इस ऐतिहासिक जीत ने देश के संघर्षरत व्यापक जनसमुदाय को बड़ा हौसला दिया है । सीएए, यूएपीए, चार श्रम कोड की वापसी और देश की सम्पदा बेचने पर रोक जैसे मुद्दे आज भी देश के लोकतांत्रिक व संघर्षशील जनमानस के सामने मौजूद हैं । इन सवालों पर लड़ाई को जीत तक ले जाने की चुनौती बरकरार है । कल राज्य में कुछेक जगह विजय जुलूस निकाले गए हैं । पूरे राज्य में विजय जुलूस निकालना बाकी है । यह सिर्फ किसानों की नहीं पूरे देश की जनता की जीत है । इसलिए पार्टी, किसान महासभा सहित तमाम बैनरों से विजय जुलूस पूरे राज्य में निकाले जाने चाहिए । आगामी कई दिनों तक यह आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालय ही नहीं नीचे प्रखंड मुख्यालयों और तमाम चट्टी–बाजारों पर किया जा सकता है ।
इस सभा मे उपस्तिथ नन्द किशोर पासवान , असगर हुसैन , भाकपा माले नेता कृष्णा मेहता , राज कुमार , बब्लू पासवान , अशोक पासवान , कामता पासवान , जितेंद्र कुशवाहा , उमेश पासवान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता लोग उपस्तिथ रहे ।
