रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अगस्त 2021 : नोखा। भाई-बहन के प्रेम व स्नेह का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन रविवार को मनाया जाएगा। सावन मास की पूर्णिमा को बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधेगी। अनलॉक पांच में सभी प्रकार की दुकानों के खोलने के जिला प्रशासन के आदेश से बहनों की खुशी बढ़ गयी है। शनिवार को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें बाजार से अच्छी व लेटेस्ट डिजाइन वाली राखियों की खरीदारी कर रही थीं। बाजार भी फेस्टिव मोड में आ गया है। बाजार में इस बार तरह -तरह की राखियां बिक रही हैं। चांदी से बनी राखी की भी खूब मांग है। इसकी कीमत 270 रुपए है। इसके अलावे ऊं , मेरे प्यारे भैया, जय बाबा अमरनाथ व वैष्णोदेवी के टैग वाले राखी की भी बिक्त्री हो रही है। भाई का मुंह मीठा करने के लिए बहनें मिठाई का आर्डर दे रखी है। शहर के मिठाई दुकानदार भी रक्षा बंधन में खपत को देखते हुए मिठाई बनाने की तैयारी में जुटे हैं। मास्क का भी प्रयोग इस बार भी रक्षा बंधन में होगा।
