रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के वार्ड 07 भलुआहीं मुख्य सड़क के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी से निकल रहे दुर्गन्ध से मुहल्ला के लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। हालांकि, नगर के सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन गंदगी साफ की जाती है। लेकिन गंदगी के ढे़र पर दिन भर सुअरों का झुंड बैठा रहता है।
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये डोर टू डोर कचरा उठाने का काम अभी दो चार दिन पहले से चालू किया गया है। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि नगर प्रशासन सफाई के लिए पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है। इसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित है। यत्र-तत्र गंदगी न फैलाये। कचरा गाड़ी में गंदगी को डाल दें।
