रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : डालमियानगर : इद्रपुरी पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को भलुआडी नाहर से एक 60 वर्षीय अधेड वयक्ति का शव को बरामद किया । प्रभारी थानाध्यक्ष सुनिल टोपो ने बताया कि थाना क्षेत्र के भेडिया गांव के निवासी हिरा सिंह नामक वयक्ति ने सुबह घर टहलने के लिए निकले थे। करीब 11 दिन में शव को बरामद किया और उनके परिवार को सूचना दी । मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया और अपने पिता का शव घर ले गया पुलिस ने शव को सौंप दिया गया ।


