रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | पटना | Updated: 16 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद जहां राजनीतिक पार्टियां मंथन में जुटी हैं, वहीं लालू परिवार के भीतर की कलह अब खुलेआम सामने आ गई है।

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए भावुक और तीखा हमला बोला है।

 रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप: “मेरी किडनी को गंदी कहा”

रोहिणी ने लिखा कि— “कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी। मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैंने टिकट और करोड़ों रुपये लेकर किडनी दी।

भगवान पिता को किडनी देकर मुझसे गलती हुई।”

उन्होंने आगे कहा कि शादीशुदा बेटियों को अपने मायके के लिए बलिदान नहीं देना चाहिए—

“किसी भी बेटी को अपने पिता को बचाने की गलती नहीं करनी चाहिए। भाई और उसके हरियाणवी दोस्त को किडनी लगवा देने दें।” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और RJD की राजनीति में भूचाल आ गया।

घर से निकाला गया, मेरा कोई परिवार नहीं” — रोहिणी

चुनाव नतीजों के तुरंत बाद घर छोड़ने वाली रोहिणी ने पहले भी आरोप लगाया था कि—

•             उन्हें परिवार से बाहर कर दिया गया

•             संजय और रमीज का नाम लेने पर उन्हें परेशान किया जाता था

•             और पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती थी

उन्होंने कहा— “मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्हीं लोगों ने घर से निकाला है। पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।”

लालू परिवार की कलह अब खुलकर सामने

बिहार चुनाव अभियान के दौरान ही

•             तेज प्रताप यादव और

•             परिवार के कई सदस्यों के बीच मतभेद उजागर हो चुके थे।

चुनाव खत्म होते ही रोहिणी आचार्य का परिवार छोड़ देना और अब तेजस्वी पर सीधे हमला करना यह संकेत देता है कि—

👉 RJD के भीतर गहरा असंतोष और आंतरिक संघर्ष चल रहा है।

RJD के लिए बढ़ी मुश्किलें

चुनाव में पहले ही

•             RJD 30 सीटों के आसपास सिमट गई

•             महागठबंधन का प्रदर्शन कमजोर रहा

अब परिवार के भीतर यह खुला विवाद पार्टी की छवि और नेतृत्व दोनों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

सियासी हलचल जारी

तेजस्वी यादव की ओर से इस पूरे विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

लेकिन RJD के भीतर चर्चा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गंभीर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network