आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 दिसंबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट : काराकाट प्रखंड में मंगलवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका और लोगों में काफी आक्रोश दिखा । ब्राह्मण समाज के अलावा हिंदू क्रांति सेना संघ के लोग भी इस आंदोलन में शामिल रहे । सभी लोगों ने मांझी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काराकाट पुल पर आकर मांझी का पुतला दहन किया । सभी लोगों का कहना था कि ब्राह्मण समाज को गाली बकने का अधिकार कौन दिया है । जिसको लेकर पूरे बिहार और आसपास के राज्यों में भी आक्रोश काफी है । इसके साथ मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज पर दिए गए बयान पर जमकर नारेबाजी हुई । सभी की आंखों में आक्रोश की ज्वाला जल रहा था । मौके पर हिंदू क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत पांडेय , बड़क बाबा , बब्लू पांडेय , राकेश मिश्रा , प्रेमानंद महाराज , मनोज पांडेय , अंशु बाबा , संतोष पांडेय , संजय पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
