रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : सासाराम : शहर के तकिया हरबंसमोतीराज कुटीर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान की अध्यक्षता में एक शोक सभा में आकाशवाणी पटना के संवादाता ददन पांडे की मां चंद्रवंशी कुंवर( 92वर्ष) के निधन पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया ।
फाउंडेशन के अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय चंद्रवंशी कुंवर गांधीवादी विचारधारा की थी जो समाज को गति देने वाला पुत्र ददन पांडे को जन्म देकर गई हैं। उनके जाने से संपूर्ण समाज को आघात पहुंचा है । उनकी दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर सामाजिक दूरी बनाते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में फाउंडेशन के प्रदेश सचिव बशीर आलम, महासचिव जय प्रकाश सिंह ,जिला सचिव अधिवक्ता शैलेंद्र नारायण सिन्हा बाबा गणिनाथ महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम नारायण सिंह सहित कई संभ्रांत नागरिकों ने शोक व्यक्त किया।

