
By Rohtas Darshan Digital Desk | पटना | Updated: November 8, 2025 :
बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार्स के बीच जुबानी जंग तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार का तापमान बढ़ चुका है।
अब चुनावी मंच से लेकर सोशल मीडिया तक भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
भोजपुरी सुपरस्टार और अब उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने
भाजपा के चार स्टार प्रचारकों — मनोज तिवारी, पवन सिंह, रवि किशन और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ —
पर तीखा हमला बोला है।
खेसारी बोले — “मैं गरीब का बेटा हूं, ये अमीरों की राजनीति करते हैं”
मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा, “मैं गरीब परिवार का बेटा हूं, मेरी औकात नहीं थी कि ग्रेजुएशन कर सकूं, लेकिन ये लोग अमीर हैं, पीएचडी भी कर सकते हैं। मैं चार दिन में इन सबको पागल घोषित कर दूंगा।
इनकी भाषा देखिए कैसी है, लेकिन मैं संस्कारी परिवार से हूं, इनकी तरह जवाब नहीं दे सकता।”
खेसारी ने साफ कहा कि एनडीए के नेता धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि जनता रोज़गार और शिक्षा चाहती है।
“राम के नाम पर वोट नहीं, काम के नाम पर बात करें”
निरहुआ के बयान — “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे खेसारी ने ठगा नहीं” —पर पलटवार करते हुए खेसारी बोले,
“निरहुआ और उनकी पार्टी ने पूरे बिहार को ठगा है। मैं रोज़ी-रोटी की बात करता हूं, वो धर्म की बात करते हैं।
जय श्रीराम बोलने से नौकरी नहीं मिलेगी, शिक्षा नहीं मिलेगी। धर्म के नाम पर वोट मांगना बंद करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे राम विरोधी नहीं हैं, बल्कि उन्होंने भगवान राम पर कई गाने और फिल्में बनाई हैं।
भाजपा नेताओं को सीधा चैलेंज — “फैक्ट्री लगवा दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा”
खेसारी लाल यादव ने भाजपा के स्टार प्रचारकों को खुला चैलेंज दिया, “मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ और रवि किशन मीडिया के सामने बोल दें कि कल यहां फैक्ट्री का शिलान्यास होगा, तो मैं आजीवन चुनाव नहीं लड़ूंगा और कभी सर्टिफिकेट नहीं लूंगा। मेरे सर्टिफिकेट से बेरोजगारी कम नहीं होगी, लेकिन अगर ये फैक्ट्री लगा दें, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”
तेज प्रताप यादव के बयान पर कहा — “वे बड़े भाई हैं”
जब उनसे तेज प्रताप यादव के “नाचने वाले” बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो खेसारी ने शांत स्वर में कहा,
“तेज प्रताप यादव मेरे बड़े भाई हैं। वो बाकी लोगों के साथ मिलकर जैसा बयान दे रहे हैं, उसका जवाब देना मेरे लिए जरूरी नहीं है।”
“सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, मुसलमान भी इसी देश का हिस्सा हैं”
खेसारी लाल यादव ने अपने बयानों में साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा — “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मुसलमान भी इसी देश का हिस्सा हैं। अगर रोजगार और शिक्षा पर बात करने से मैं यदुमुल्ला कहलाता हूं, तो मैं हूं यदुमुल्ला।”
Rohtas Darshan विश्लेषण
बिहार चुनाव में इस बार मनोरंजन जगत के कलाकारों का प्रभाव पहले से कहीं ज्यादा दिख रहा है। भोजपुरी स्टार्स का राजनीतिकरण न केवल राजनीति की भाषा बदल रहा है, बल्कि मतदाता वर्ग के बीच क्षेत्रीय पहचान को भी उभार रहा है।
खेसारी का “फैक्ट्री लगवाओ” वाला बयान स्पष्ट रूप से रोज़गार बनाम धर्म की बहस को मुख्यधारा में ला रहा है — जो बिहार की युवा राजनीति की दिशा तय कर सकता है।


