आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 दिसंबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज देहरी के प्रांगण में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।आज के फाइनल मैच में एसभीपी कॉलेज भभुआ ने एमवी कॉलेज बक्सर को 21/19 एवं 21/19 से हराया। अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता एसभीपी कॉलेज भभुआ एवं उपविजेता एमडी कॉलेज बक्सर रहे। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एसभीपी कॉलेज भभुआ के रेहान हसन को खिताब मिला। इस पूरे टूर्नामेंट के जज ज्योतेंद दुबे उफ़ आनंद एवं चीफ रेफरी इंद्र कुमार बाघ को सम्मानित किया गया। पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. सिद्धेश्वर नारायण सिंह ने किया एवं नेहरू कॉलेज के संगठन सचिव प्रोफेसर परमानंद सिंह ने भी पारितोषिक वितरण किया। पीटीआई राम संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया उपस्थिति प्रोफेसर कमलनयन सिंह प्रवीण सिन्हा आलम श्रीमती नीलम पाल कृष्णा सिंह प्रोफेसर विनोद सिंह राधा रमन सिंह संजय सिंह गोपाल शंकर नीरज भट्ट अरुण सिंह कलीम खान जितेंद्र सिंह बड़ा बाबू प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह इफ्तिखार अंसारी प्रोफेसर पशुपति उपस्थित थे
