रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । फुटपाथी दुकानदारों और शहरी गरीबों को ऋण दिलाने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बिक्रमगंज नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम ने बैठक की । प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि और दिनदयाल अनत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं और शहरी गरीबों को स्वरोजगार के लिए नगर परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में कई बैंकों के अधिकारी और नगर परिषद के कमिर्यों ने भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण फुटपाथ विक्रेताओं को रोजगार करने, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उन्हे दस हजार रुपया ऋण देने की योजना है । उस ऋण का ससमय भुगतान किये जाने पर व्याज में 7 प्रतिशत की सब्सिडी देना है। सब्सिडी की राशि लाभार्थियों के सीधे खाते में चला जाएगा। उन्होने बैंक के अधिकारियों से शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने को कहा । कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम है। जिसमें फुटपाथी दुकानदारों और गरीबों को रोजगार मुहैया कराना है। ताकि वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर जीविकोपार्जन कर सके। बैठक में शामिल बैंक ऑफ बढ़ौदा, सेट्रल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने ऋण देने में शीघ्रता लाने का आश्वासन दिया ।
