आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 दिसंबर 2021 : सासाराम। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले गुरुवार को सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा लायी जाने वाली बैंकिंग कानून अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के पहले दिन बैंकर्स ने अपनी मांग रखते हुए मीडिया को बताया कि ये विधेयक सरकारी बैंकों के निजीकरण के लिए लाया जा रहा है जिससे कि सरकारी बैंक कारपोरेट के हाथो बेच दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज सरकारी बैंक सीमित संसाधनों में भी सरकार को मुनाफा कमा कर दे रहे है फिर भी सरकार इनका निजीकरण करना चाहती है। सरकार को आगाह करते हुए बैंकर्स ने कहा कि दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बावजूद अगर सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो सभी बैंकर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान सुमंत कुमार, सुनील कुमार, गोपाल कुमार, सच्चिदानंद, नवनीत कुमार, पुष्पेश सत्यम, संदीप पांडेय, विभूति कुमार, सुनील कुमार, दीपक चौरसिया, रंजन शर्मा, शैलेश कुमार, सूर्यकांत कुमार, सत्यजीत कुमार, राजेश कुमार राम, मनोज कुमार, मनीष कुमार, निरंजन कुमार, राजेश रंजन सहित अन्य शामिल रहे।
