आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : सासाराम। आगामी 25 जनवरी को प्रस्तावित 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत सभी 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार सह प्रधान सचिव निर्वाचन विभाग द्वारा पुरस्कृत करने हेतु चयनित किया गया है। जिसमें रोहतास जिले के 211 नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी शेखर आनंद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रेषित अनुशंसा प्रतिवेदन के आलोक में बेस्ट ईआरओ केटेगरी में शामिल किए गए हैं। बेस्ट ईआरओ कैटेगरी में शामिल होने पर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने डीडीसी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 211 नोखा के निर्वाचक सूची लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि उनके उक्त कार्य के प्रति डेडिकेशन एवं साइंटिफिक एप्रोच को दर्शाता है। इसके अलावा राज्यस्तर पर चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ बी एल ओ में से 211 नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 90 के बीएलओ हरेराम को भी राज्यस्तरीय अवार्ड हेतु चयनित किया गया है। जिस पर डीएम ने बीएलओ हरे राम को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिले के सभी 2353 मतदान केंद्रों के बीएलओ को उनके अच्छे कार्यों हेतु प्रशंसा की एवं उन्हें भविष्य में भी प्रदत्त कार्यों को तत्परतापूर्वक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते रहने का निदेश दिया।
